कोरोना वायरस चीन से बाहर दूसरे देशों में तेजी से फैलता जा रहा है। वायरस की वजह से दुनियाभर के 3282 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में अबतक कोरोना वायरस के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इटली और दक्षिण कोरिया से आने वालों को देना होगा कोरोना का जांच प्रमाण पत्र। सीमाओं पर चेकपोस्ट पर 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश। कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनियाभर के देशों को कोरोना वायरस को और गंभिरता से लेने का अनुरोध किया है। बता दें कि 85 देशों में कोरोना वायरस के कारण अबतक 3 हजार 300 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख के करीब लोग संक्रमित हैं